कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार को सैंज घाटी को जोड़ने वाला सड़क मार्ग पागल नाला का मलबा आने के कारण बंद हो गया है. जिस कारण सड़क के दोनों और वाहनों की भी लंबी लाइन लग गई है. वहीं, लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी सड़क बहाली के कार्य के लिए जुट गई है.
VIDEO: बारिश के बाद पागल नाले ने उगला मलबा, लारजी-सैंज सड़क मार्ग हुआ बंद - Kullu
पागल नाले का मलबा सड़क पर बिखरने की वजह से उपमंडल बंजार को सैंज घाटी को जोड़ने वाला पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. मलबे को हटाने में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद घाटी में बारिश का दौर जारी हुआ. बारिश के चलते पागल नाला में मलबा बहने लगा और सारा मलबा लारजी सड़क मार्ग पर आकर बिखर गया. जिस कारण लारजी-सैंज सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
लारजी सैंज सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते सड़क के दोनों और हजारों लोग फंस गए हैं. शाम का समय होने के चलते कार्यालयों से घर लौट रहे कर्मचारी व स्कूल कॉलेज के छात्र भी इस सड़क में फंसे हुए हैं. हालांकि टैक्सी चालकों ने इस बारे तुरंत प्रशासन को भी सूचित किया. वहीं सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी मौके की ओर रवाना कर दी गई है. ताकि सड़क पर गिरे हुए मलबे को हटाकर उसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा सके.