कुल्लू: जिला कुल्लू में एक बार फिर से मौसम का (weather update of himachal) मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. हालांकि पहले ही बर्फबारी के कारण यहां पर 2 दर्जन से अधिक सड़कें (road closed in kullu) बाधित चल रही है, तो वहीं अब पहाड़ों से मलबा गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है.
उपमंडल बंजार के थाटी बीड़-जौरी सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात भूस्खलन (landslide in kullu) हुआ है. भूस्खलन के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिसके चलते गोपालपुर व थाटी बीड़ पंचायत का बंजार से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. दोनों पंचायतों के लोगों को बंजार आने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि ग्रामीणों ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग बंजार को सूचित कर दिया है और लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी मशीनरी सड़क बहाली के लिए मौके पर भेज दी है, लेकिन एक बार फिर से मौसम खराब होने की चेतावनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.