कुल्लू:जिला कुल्लू के गड़सा घाटी के फाटी रोट में जमीन का पट्टा बेचने के मामले में अब ग्रामीण भी खुलकर सामने आए हैं. तो वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय व्यक्ति ने ही इस पट्टे को धोखे से आगे बेचा है. ऐसे में (land lease issue in Fati Rot) प्रशासन भी जल्द से जल्द इस मामले में जांच करें और आरोपी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जाए. कुल्लू पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा जो पट्टा राजेश राव नाम के कारोबारी को बेचा गया है, उस पट्टे को पहले ही जिला प्रशासन के द्वारा रद्द कर दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी उक्त व्यक्ति ने जुगाड़ लगाकर हेरा-फेरी की और उस पट्टे को अपने नाम कर लिया.
इतना ही नहीं 1 साल के भीतर ही उस पट्टे को भी बेच दिया गया, जबकि पट्टे पर कृषि कार्य ही किए जा सकते हैं. ना तो उसे आगे खनन के लिए दिया जा सकता है, ना ही उसे बेचा जा सकता है.पत्रकारों को संबोधित करते हुए रोट के स्थानीय निवासी डॉ. यादवेंद्र शर्मा का कहना है कि बीते दिनों भी कारोबारी राजेश राव ने डीसी कुल्लू के समक्ष अपनी कुछ बातें कही थी और यह भी कहा था कि स्थानीय जनता का उन्हें समर्थन हासिल है जो कि सरासर गलत है.