हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केलांग में दूरसंचार व्यवस्था को लेकर अहम बैठक, अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश - mulling bridge

लाहौल-स्पीति जिला परिषद की केलांग में दूरसंचार व्यवस्था को लेकर हुई बैठक जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश रूआलवा ने की. जिले के निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के अधिकारियों को दिए निर्देश.

बैठक

By

Published : Jul 11, 2019, 11:15 AM IST

कुल्लू: लाहौल-स्पीति जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक उपायुक्त कार्यालय सभागार केलांग में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश रूआलवा ने की. उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करें और गुणवत्ता का भी ध्यान रखें.

बैठक में बस स्टैंड केलांग में निजी वाहन पार्क नहीं करने का फैसला किया गया. पोस्ट ऑफिस केलांग से बस स्टैंड तक सड़क को पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि घाटी में लोक निर्माण विभाग की ओर से आठ पुलों का निर्माण किया जा रहा है जिनमे मूलिंग, चोखंग, प्यूकर और योचे पुल का निर्माण इस वर्ष के अंत तक पूरा किया जाएगा.

बीएसएनएल की सेवाओं का मामला जिला परिषद के माध्यम से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में बने शौचालयों को संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से चलाया जाएगा. जिला के महिला मंडलों व युवक मंडलों को वन विभाग से कायल व देवदार के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे. परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मृतिका नेगी ने कहा कि जो भी दिशा-निर्देश बैठक में दिए गए हैं, सभी विभागों के अधिकारी उन पर अमल करना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details