हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM मोदी का जन्मदिन - himachal today news

PM मोदी के जन्मदिन को कुल्लू युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और पकौड़े तल कर ये दर्शाया की किस तरह प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. युवा कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं से जो वादा किया था कि उन्हे रोजगार उपलब्ध होगा, वो वादा पूरी तरह झूठा साबित हुआ है .

कुल्लू युवा कांग्रेस
फोटो

By

Published : Sep 17, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 3:57 PM IST

कुल्लू : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा जहां सेवा और समर्पण अभियान के रूप में मना रही है तो वहीं इसके विपरीत कांग्रेस, पीएम मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और ढालपुर बस अड्डे में पकौड़े तल कर ये दर्शाया कि किस तरह प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है.

जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है लेकिन सरकार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है. वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार में आने से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन आज देश में स्थिति कुछ और ही दिखाई दे रही है, पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी की तलाश में दर-दर भटकना पड़ रहा है. बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

वीडियो.

ऐसे में युवा कांग्रेस, केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वे युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं, ताकि देश भर में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके और देश के यवाओं को आर्थिकी का साधन मिल सके.

ये भी पढ़ें :हिमाचल विधानसभा विशेष सत्र: राष्ट्रपति के समक्ष नेता प्रतिपक्ष ने उठाई हिमालयन रेजीमेंट की मांग

Last Updated : Sep 17, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details