हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भांग मुक्त होगा जिला कुल्लू, 7000 बीघे में पौधे को नष्ट करेगी पुलिस - कुल्लू पुलिस ने भांग उन्मूलन अभियान

कुल्लू पुलिस ने भांग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उगी भांग की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस की 120 जवानों को रवाना किया है. एसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि भांग उखाड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Kullu Police uproot cannabis plants

By

Published : Aug 26, 2019, 1:53 PM IST

कुल्लुः हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की के कारण नशे के कारोबार से अब देवभूमि का नाम बदनाम होने लगा है. जिला कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों भांग के पौधे अपनी जड़ें पसार रहे हैं. इसी को लेकर कुल्लू पुलिस ने जिले को भांग मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.


पुलिस ने भांग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उगी भांग की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस की 120 जवानों की टीमें नारकोटिक्स के सहयोग से रवाना हो गई है. पुलिस इसके लिए विभिन्न संगठनों की मदद भी ले रही है.

वीडियो रिपोर्ट


पुलिस की यह टीमें 7000 बीघा में भांग की खेती को नष्ट करेगी. इसके लिए लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा. पुलिस की टीम अपने इस दौरे के दौरान मलाणा, मनिकर्ण, कसोल, तोश, डोभी, सैंज, बंजार, आनी निरमंड, आदि क्षेत्रों का दौरा कर यहां पर उगी भांग की खेती को नष्ट करेगी.


अधिकतर भांग वह सामने आई है जो प्राकृतिक रूप से उगी है, लेकिन अगर पुलिस को कोई ऐसी स्थान मिलता है. जहां पर किसी व्यक्ति ने भांग उगाई है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


वहीं, एसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी भांग उखाड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए विशेष दल तैनात करके पहाड़ों पर भेज दिया गए है. पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक मात्रा में इस नशे को जड़ से उखाड़ कर जाएगा.

ये भी पढ़ें- आनी में लावारिस बैग में मिली चरस, सीसीटीवी की मदद से 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details