कुल्लुः हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की के कारण नशे के कारोबार से अब देवभूमि का नाम बदनाम होने लगा है. जिला कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों भांग के पौधे अपनी जड़ें पसार रहे हैं. इसी को लेकर कुल्लू पुलिस ने जिले को भांग मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
पुलिस ने भांग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उगी भांग की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस की 120 जवानों की टीमें नारकोटिक्स के सहयोग से रवाना हो गई है. पुलिस इसके लिए विभिन्न संगठनों की मदद भी ले रही है.
पुलिस की यह टीमें 7000 बीघा में भांग की खेती को नष्ट करेगी. इसके लिए लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा. पुलिस की टीम अपने इस दौरे के दौरान मलाणा, मनिकर्ण, कसोल, तोश, डोभी, सैंज, बंजार, आनी निरमंड, आदि क्षेत्रों का दौरा कर यहां पर उगी भांग की खेती को नष्ट करेगी.