हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किए 2 नाइजीरियन मूल के तस्कर - Kullu Latest News

हेरोइन तस्करी के मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से भी 2 नाइजीरियन मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कुल्लू लाया गया है जहां पर पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Kullu police special team
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Apr 2, 2022, 7:13 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर लगातार कुल्लू पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं, आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. बीते माह हेरोइन तस्करी के मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से भी 2 नाइजीरियन मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कुल्लू लाया गया है जहां पर पुलिस के द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च को कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा के कर्मचारियों द्वारा रामशिला में गुप्त सूचना के आधार पर 2 युवकों अजय मगर और पासंग मूल निवासी नेपाल से ज्वाणी रोपा में इनके किराये के कमरे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया था.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ अमल में लाई गई तथा एक आरोपी को दिल्ली ले जाकर उसकी निशानदेही पर दो नाइजीरियन मूल के व्यक्तियों को दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है. जिनके नाम टोचुकवू उम्र 31 वर्ष व सौनेड उम्र 29 वर्ष हैं. उपरोक्त दोनों नाइजीरियन मूल के व्यक्तियों से दिल्ली में 23 ग्राम हैरोइन/चिट्टा भी बरामद किया गया है. दोनों नाइजीरियन आरोपी को 4 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा हैं. जहां पर दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सैलानियों की आमद में इजाफा, पर्यटक कारोबारियों को मिली बड़ी राहत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details