कुल्लू:जिला कुल्लू में शनिवार को मौसम साफ हो (weather cleared in Kullu) गया है. जिले में सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली हैं, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस के द्वारा पर्यटकों को मनाली के सोलंगनाला तक जाने की अनुमति (tourists get permission Solanganala visit) दे दी गई है और रोहतांग की और से पर्यटकों को सिर्फ कोठी तक ही भेजा जा रहा है. बता दें, उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में भी बर्फबारी हुई है. जिस कारण आनी व बंजार का संपर्क कट गया है और वाहनों की आवाजाही पूरी (road closed in kullu valley) तरह से बंद हो गई है.
कुल्लू प्रशासन की और से भी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है कि वे ग्रामीण सड़कों पर गिरी बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दें ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल सके और लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कुल्लू जिले में शुक्रवार की रात ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. जिससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसके अलावा ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में पेयजल स्रोत भी जम गए हैं और लोगों को पीने के पानी (water problem in kullu) के लिए परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में भी रात के समय बर्फबारी हुई है. लगघाटी के अधिकतर गांव भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए है.
वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से मौसम साफ होने की सूचना मिलने के बाद सोलंगनाला तक जाने की पर्यटकों को अनुमति दी गई. अटल टनल के लिए फिलहाल पर्यटकों को इंतजार करना होगा. इसके अलावा जलोड़ी दर्रे पर भी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही बंद (jalori pass closed for vehicle movement) है. ऐसे में उन्होंने पर्यटकों से ऊंचाई वाले स्थानों का रुख न करने की हिदायत दी है.