कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में साहसिक गतिविधियों (Kullu Adventure Tourism) पर रोक लगाए एक माह का समय होने वाला है. लेकिन अभी तक प्रशासन इन गतिविधियों को बहाल नहीं कर पाया है. ऐसे में साहसिक गतिविधियों से जुड़े हुए कारोबारियों ने जिला प्रशासन को 7 मार्च तक इस रोक को हटाने का अल्टीमेटम दिया है. कारोबारियों का कहना है कि अगर ये रोक नहीं हटाई गई, तो कारोबारी सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे.
कुल्लू पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (Kullu Paragliding Association) से जुड़े हुए सदस्यों ने सोमवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के मुलाकात की और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. वहीं, साहसिक गतिविधियों से जुड़े हुए कारोबारियों ने डीसी से आग्रह किया है कि जब उनके पैराग्लाइडर और अन्य उपकरणों की जांच की जा चुकी है, तो जल्द से जल्द सभी गतिविधियों को शुरू किया जाना चाहिए. पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन मनाली के महासचिव देव ठाकुर ने बताया कि साहसिक गतिविधियों से जिला कुल्लू में 10 हजार युवा जुड़े हुए हैं और 1 माह से यह सभी गतिविधियां (Adventure sports in Kullu) बंद चल रही हैं. जिससे युवा बेरोजगार हो गए हैं.