हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गीता देवी की मौत पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने जताया दुख, सीएम को भेजा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने पल्स पोलियो अभियान के दौरान हुई आंगनबाड़ी वर्कर की मौत पर गहरा शोक जताया है. संघ की अध्यक्ष योगा रानी ने कहा कि गीता देवी की आकस्मिक मौत की क्षतिपूर्ति के लिए परिजनों को आर्थिक सहायात देने की मांग की है.

anganwadi workers union sent memorandum to cm
गीता देवी की मौत पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने जताया दुख

By

Published : Jan 21, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:35 AM IST

कुल्लू: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने पल्स पोलियो अभियान के दौरान हुई आंगनबाड़ी वर्कर की मौत पर गहरा शोक जताया है. संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है. संघ का कहना है कि उनके अतिरिक्त काम कम करने चाहिए.

संघ की अध्यक्ष योगा रानी ने गीता देवी की आकस्मिक मौत की क्षतिपूर्ति के लिए परिजनों को आर्थिक सहायात देने की मांग की है. उन्होंने गीता देवी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने की मांग उठाई है. योगा रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पल्स पोलियो, बीएलओ, जनगणना आदि के कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं. इसके बावजूद इन कार्यों के दौरान सुविधा के नाम पर कुछ हासिल नहीं हो रहा है.

योगा रानी ने कहा बीएलओ की ड्यूटी का टीए, डीए भी समय पर नहीं मिल रहा है. जो मिलता भी है, वो भी खर्च से बहुत कम होता है. विभिन्न कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की ड्यूटी अधिकांश समय में दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में लगाई जाती है. जिन लोगों की यहां ड्यूटी लगनी चाहिए वो सड़क के साथ लगते क्षेत्र में ही ड्यूटी देते नजर आते हैं. बीएलओ का कार्य उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण होता है.

वीडियो

संघ की अध्यक्षा ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में ड्यूटी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार दुर्गम क्षेत्र में ड्यूटी करने के लिए उनको अपने पति, बेटे या अन्य पुरुष सदस्य को साथ ले जाना पड़ता है. इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक का पूरा समय खत्म हो जाता है. मानदेय भी पर्याप्त नहीं मिल रहा है. ऐसे में अतिरिक्त काम को कम किया जाना चाहिए, अन्यथा उनके मानदेय में इजाफा की जाए.

Last Updated : Jan 21, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details