हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू प्रशासन ने सब्जी मंडियों के लिए जारी किए निर्देश, वाहनों की आवाजाही होगी कम - sanitize vegetable market

कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि जिला प्रशासन ने सब्जी मंडियों में काम करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन सही तरीके से हो, इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फल और सब्जियों के सीजन की वजह से ये फैसला लिया गया है.

vegetable market
सब्जी मंडी

By

Published : Jun 19, 2020, 2:28 PM IST

कुल्लू: फल और सब्जियों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडियों में काम करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान और मंडियों में वाहनों की आवाजाही कम हो, इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है.

डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में हर साल करोड़ों रुपये का फल-सब्जी का व्यापार होता है और बाहरी राज्यों से भी लोग मंडियों में आते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए सब्जी मंडी को निरंतर अंतराल में सेनिटाइज किया जाएगा.

वीडियो

डीसी ने बताया कि सब्जी मंडी के बाहर रेहड़ी की दुकानें नहीं लगाई जाएंगी, क्योंकि इससे भीड़ इकट्ठा होने लगती है. रेहड़ी को खुले स्थान पर लगवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडियों में वाहनों को आने की अनुमति तभी दी जाएगी जब उन्हें माल उतारना या भरकर ले जाना होगा.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि व्यवस्था बनी रही. उन्होंने बताया कि व्यापारियों व लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा.

ये भी पढ़ें:इस कारीगर के हाथ में जादू है! खुले आसमान के नीचे बसाई मिट्टी की अलग दुनिया!

गौर रहे कि जिला कुल्लू के भुंतर व बन्दरोल सब्जी मंडी में फल की खरीद के लिए बाहरी राज्यों से सैकड़ों व्यापारी हर साल आते हैं और इन दोनों मंडियों में हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार भी होता है. जिससे घाटी के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने में भी काफी मदद मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details