कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. वहीं, बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हथा थामने के बाद खीमी राम शर्मा (khimi ram sharma joins congress) में कुल्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि,अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो वे बंजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को तैयार (Khimi Ram Sharma on responsibility in Congress) हैं और अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें कोई और कार्यभार भी सकती है, तो उसके लिए भी वह बिल्कुल तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ बातें भविष्य पर छोड़ देनी चाहिए और कुछ बातों पर पर्दा भी काफी जरूरी होता है. ऐसे में वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे और टिकट के बारे में आगामी भविष्य में विचार किया जाएगा.
पूर्व मंत्री रहे खीमी राम शर्मा ने 2 दिन पूर्व ही भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है और बुधवार रात को ही में दिल्ली से वापस कुल्लू पहुंचे. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने यह कदम उठाया है और इससे पहले उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठकर की है. खीमी राम ने कहा कि भाजपा से उन्हें कोई गिला शिकवा नहीं रहा है और जब तक वे भाजपा में रहे उन्होंने जी जान से भाजपा संगठन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई.