आनी:जल शक्ति विभाग के आनी मण्डल के अंतर्गत करीब डेढ़ करोड़ रुपयों की लागत से बनी खनेरा नाला से शुश पेयजल योजना बंद पड़ी है. इसके चलते लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण लोगों को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ता है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के पूर्व अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने आरोप लगाया है कि करोड़ों की पेयजल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है. वहीं, अब विभाग उसकी मरम्मत के टेंडर लगाने जा रहा है.
संतोष ठाकुर ने कहा कि करोड़ों की इस पेयजल योजना से कराड़, बिश्लाधार आदि पंचायतों के कराड़, शुश, बतोट, खनेर, ठारवी, डिगेढ, समतेड़, पोखर सहित दर्जन भर गांवों की हजारों आबादी को पेयजल मुहैया किया जाना था, लेकिन इस योजना के निर्माण कार्य में ही भारी अनियमितताओं के चलते यह योजना लोगों को लाभान्वित नहीं कर सकी.
संतोष ठाकुर ने कहा कि उस योजना की आधे से ज्यादा पाइप लाइन जमीन के नीचे दबाने के बजाए जमीन पर खुले में और कई जगहों पर सड़क में ही बिछा दी गयी थी. इसके चलते यह पाइप लाइन जगह-जगह से टूट चुकी है, जबकि कई जगह इसकी एलाइनमेंट के कारण पानी चल नहीं पाया.
इतना ही नहीं खनेरा नाला स्थान पर जहां इसका स्रोत चयनित किया गया है, वह सर्दियों के अधिकांश समय में अत्यधिक ठंड के कारण पानी जमा रहता है. इसके कारण यह योजना ठप पड़ी है. साथ ही इस योजना की पाइप लाइन जगह-जगह टूटी पड़ी है.
इस योजना को दुरुस्त करने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर क्षेत्र की जनता ने कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार भी लगाई है, लेकिन किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी. वहीं, संतोष ठाकुर ने इस योजना की जांच की मांग भी की है.
वहीं, इस बारे में जलशक्ति विभाग के आनी मंडल के अधिशासी अभियंता राज कुमार कौंडल ने कहा कि 2011-12 में बिछाई गई इस लाइन की एलाइनमेंट को दुरुस्त करने और बर्फ के कारण पाइप लाइन जाम न हो इसके लिए इस वर्ष के बजट में इस लाइन को मरम्मत के लिए डाला गया है, ताकि लोगों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति की जा सके.