लाहौल स्पीति:जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में अब पूरे साल और विशेष तौर से बर्फीली सर्दियों में पेयजल की आपूर्ति होगी. जल शक्ति विभाग की कार्य योजना को जल्द अमलीजामा पहनाने को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि जिला प्रशासन और जल शक्ति विभाग को इस महत्वाकांक्षी योजना को तय समय में शुरू करके इसे पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है.
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित केलांग में विशेष तौर से सर्दियों के मौसम में पानी जम जाने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डॉ. मारकंडा ने कहा कि केलांग में सभी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराई जाएंगी. वहीं, उपायुक्त नीरज कुमार ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी इसी लक्ष्य के तहत निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि योजना तय समय में पूरी हो.
डॉ. मारकंडा ने बताया कि इस कार्य योजना के पूरा होने के बाद माइनस तापमान में भी केलांग में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. योजना के तहत एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम की सुविधा मुहैया करने की व्यवस्था होगी. यह महत्वपूर्ण योजना 13 करोड़ 78 लाख की राशि से पूरी होगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के टेंडर की प्रक्रिया को मार्च 2022 तक पूरा करके निर्माण कार्य को शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में यदि ये योजना धरातल पर उतरती है तो केलांग वासियों के अलावा यहां कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से यह एक बहुत बड़ा तोहफा होगा.