कुल्लू: प्रदेश में आगामी 19 मई को होने वाले वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिला में पुलिस को किसी तरह की समस्या न हो और शांतिपूर्वक मतदान हो जाए, इसलिए बाहरी राज्यों से पुलिस बल कुल्लू में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार का पांच साल का कार्यकाल बेदाग, देश की जनता चाहती है फिर PM बनें मोदी: सुरेश कश्यप
बता दें कि शुक्रवार को केरला पुलिस और एसएसबी के जवान कुल्लू पहुंच चुके है. इसी बीच पुलिस की टुकड़ी के साथ जवानों ने शहर में एक फ्लैग मार्च निकला और लोगों को बिना डरे मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
कुल्लू पुलिस ने सभी पोलिंग स्टेशन स्ट्रांग रूम और पूरे जिले में किस तरह शांति पूर्वक मतदान हो, इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. इसके अलावा जिला में पुलिसकर्मियों की कमी भी पूरा किया जाएगा, ताकि होमगार्ड और पुलिस के जवानों को मतदान के लिए निर्धारित जगह पर भेजा जा सके.
लोगों मतदान करने के लिए जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च ये भी पढ़ें:खराब मौसम ने रोका मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का रास्ता, रोहतांग दर्रे से वापिस लौटे CM
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में चुनाव के लिए जो तैयारियां है वो पूरी कर ली गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जनता को किसी भी तरह की समस्या हो, तो वो पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.