कुल्लू: बॉलीवुड फिल्म 'रूह अफजा' की शूटिंग पूरी कर जाह्नवी कपूर वापस लौट गई हैं. बता दें कि फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग आगरा में होनी है. इससे पहले कुल्लू-मनाली की वादियों में करीब दो सप्ताह तक चली फिल्म की शूटिंग.
कुल्लू मनाली में 'रूह-अफजा' की शूटिंग पूरी, वापस लौटीं जाह्नवी कपूर - हिमाचल न्यूज
बॉलीवुड फिल्म 'रूह अफजा' की शूटिंग खत्म कर वापस लौटीं जाह्नवी कपूर. फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव निभा रहे हैं मुख्य किरदार.
फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी रही. अभिनेता राजकुमार राव और वरुण शर्मा ने भी अपने फैंस के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाईं. फिल्म की अधिकतर शूटिंग देश के विभिन्न राज्यों में की गई है और इसका क्लाइमैक्स मनाली में फिल्माया गया है. यूनिट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और जाह्नवी कपूर का डबल रोल है.
स्थानीय फिल्म को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने बताया कि मनाली में बालीवुड फिल्म 'रूह अफजा'की शूटिंग पूरी हो गई है. बता दें कि सितंबर में भी फिल्म शूट करने के लिए एक बड़ी यूनिट मनाली पहुंच रही है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.