कुल्लूःदृढ़ इच्छा शक्ति हो तो समाज को नशामुक्त बनाया जा सकता है. यह बात अंतरराष्ट्रीय स्कीयर्ज आंचल ठाकुर ने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहे.
आंचल ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि उसके घर परिवार और समाज को खोखला बना देता है. उन्होंने ने कहा कि सरकार लगातार समय-समय पर नशा निवारण अभियान चला रही है जोकि सराहनीय कदम है.
जिला में नशीले उत्पादों की फसलों को नष्ट किया जा रहा है. वे सभी प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को नशे से दूर रखा जाए. ऐसे अभियानों में जब तक समाज का एक-एक व्यक्ति सहयोग न करें, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न करें, तब तक इस बुराई को खत्म नहीं किया जा सकता.