लाहौल स्पीति: प्रदेश के सबसे ऊंचे 3720 मीटर पर बने आइस हॉकी रिंक में दूसरी बार प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में आइस हॉकी कोचिंग कैंप एंव टूनामेंट का शुभारंभ किया गया. इस शिविर में भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिन्द्र सिंह जींदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
कैंप में 165 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण
आइस स्केटिंग हॉकी कोचिंग कैंप भारतीय आइस हॉकी संघ के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप में 165 छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के कोच अमित बेरबाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिन्द्र सिंह जींदी ने कहा कि लाहौल स्पीति में विंटर स्पोर्टस की अपार संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर आइस हॉकी, स्कींग आदि विंटर स्पोर्टस को नई राह मिलेगी. ऐसी गतिविधियों से पर्यटकों की तादाद में इजाफा होगा.
अंडर 20 आइस हॉकी टूर्नामेंट काजा में होगा आयोजित
हरजिन्द्र सिंह जींदी ने कहा कि इस बार अंडर 20 आइस हॉकी टूर्नामेंट काजा में आयोजित किया जाएगा ताकि यहां के बच्चों को और सीखने को मिले. साथ ही साथ काजा भी विंटर स्पोर्टस का नया केंद्र बनकर देश भर में उभरे. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से काफी अच्छा प्रयास किया गया. इसके काफी सकारात्मक परिणाम आगे आने वाले दिनों में दिखेंगे. यहां के प्रतिभागियों में काफी उत्साह है.
1 जनवरी से गुलमर्ग में एडवांस कोचिंग कैंप
एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि एक जनवरी से गुलमर्ग में एंडवास कोचिंग कैंप होने जा रहा है. इसमें काजा में प्रशिक्षित होने के वाले बेहतरीन प्रतिभागियों को कोचिंग के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद उन प्रतिभागियों का चयन नेशनल टीम के लिए किया जाएगा. पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हिमाचल में होने जा रही है. स्पीति में इस तरह की प्रतियोगिताओं से आर्थिकी पयर्टन, और खिलाड़ियों को फायदा मिलता है.
खिलाड़ियों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं: एडीएम ज्ञान सागर नेगी