हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

काजा के आइस हॉकी रिंक में कोचिंग कैंप शुरू, 27 जनवरी से होगी अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

प्रदेश के सबसे ऊंचे 3720 मीटर पर बने आइस हॉकी रिंक में दूसरी बार प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. आइस स्केटिंग हॉकी कोचिंग कैंप भारतीय आइस हॉकी संघ के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप में 165 छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के कोच अमित बेरबाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Ice hockey rink training camp
आइस हॉकी कोचिंग कैंप

By

Published : Dec 25, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 10:25 AM IST

लाहौल स्पीति: प्रदेश के सबसे ऊंचे 3720 मीटर पर बने आइस हॉकी रिंक में दूसरी बार प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में आइस हॉकी कोचिंग कैंप एंव टूनामेंट का शुभारंभ किया गया. इस शिविर में भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिन्द्र सिंह जींदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

कैंप में 165 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण

आइस स्केटिंग हॉकी कोचिंग कैंप भारतीय आइस हॉकी संघ के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप में 165 छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के कोच अमित बेरबाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भारतीय आइस हॉकी संघ के महासचिव हरजिन्द्र सिंह जींदी ने कहा कि लाहौल स्पीति में विंटर स्पोर्टस की अपार संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर आइस हॉकी, स्कींग आदि विंटर स्पोर्टस को नई राह मिलेगी. ऐसी गतिविधियों से पर्यटकों की तादाद में इजाफा होगा.

वीडियो.

अंडर 20 आइस हॉकी टूर्नामेंट काजा में होगा आयोजित

हरजिन्द्र सिंह जींदी ने कहा कि इस बार अंडर 20 आइस हॉकी टूर्नामेंट काजा में आयोजित किया जाएगा ताकि यहां के बच्चों को और सीखने को मिले. साथ ही साथ काजा भी विंटर स्पोर्टस का नया केंद्र बनकर देश भर में उभरे. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से काफी अच्छा प्रयास किया गया. इसके काफी सकारात्मक परिणाम आगे आने वाले दिनों में दिखेंगे. यहां के प्रतिभागियों में काफी उत्साह है.

1 जनवरी से गुलमर्ग में एडवांस कोचिंग कैंप

एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि एक जनवरी से गुलमर्ग में एंडवास कोचिंग कैंप होने जा रहा है. इसमें काजा में प्रशिक्षित होने के वाले बेहतरीन प्रतिभागियों को कोचिंग के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद उन प्रतिभागियों का चयन नेशनल टीम के लिए किया जाएगा. पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हिमाचल में होने जा रही है. स्पीति में इस तरह की प्रतियोगिताओं से आर्थिकी पयर्टन, और खिलाड़ियों को फायदा मिलता है.

खिलाड़ियों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं: एडीएम ज्ञान सागर नेगी

इस कैंप से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे यहां के बच्चे प्रतिनिधित्व कर सके. इस कैंप बच्चों को बेसिक और एंडवास कोचिंग दी जाएगी. इस दौरान जो भी खर्च आएगा उसका प्रावधान किया गया है. एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए नीतियों को निर्माण कर रही है. ऐसे में सरकार की तरफ खिलाड़ियों को बेहतरीन और अत्याधुनिक सुविधाएं दी जा रही है.

5 महीने बर्फबारी होने से बच्चों को मिलेगा अच्छा प्रशिक्षण

एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि स्पीति में पांच महीनों तक बर्फ रहती है. यहां के लोग बर्फ में भी अपने जन जीवन को जीने में पूरी तरह सक्षम है. ऐसे में अगर यहां के बच्चों को आइस हॉकी के बारे प्रशिक्षण दिया जाए तो बेहतर खिलाड़ी स्पीति से निकल कर देश दुनिया में नाम रोशन कर सकते है.

इंटरनेशनल मानकों के अनुसार बना है रिंक

इंटरनेशनल स्तर के मानकों के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने कोविड के चलते 31 और 61 मीटर का आइस हॉकी स्केटिंग कम समय में तैयार किया गया है। हिमाचल का सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित आइस हॉकी रिंक बन गया है। मुख्यातिथि ने रिंक को देखकर स्थानीय प्रशासन की काफी प्रशंसा की.

ये रहे मौजूद

इस मौके पर डीएसपी सुशांत शर्मा, बीडीओ महेंद्र प्रताप सिंह, डीएफओ हरदेव नेगी, युवा सेवाएं एंव खेल विभाग के युवा संयोजक स्कालजंग दोरजे, अधिशासी अभियंता सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंडल काजा मनोज कुमार नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग टाशी ज्ञाम्छो आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:MC ने खरीदी रोड स्वीपिंग और गारबेज कंपेक्टर मशीन, शहर को साफ-सुथरा बनाने में मिलेगी मदद

Last Updated : Dec 25, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details