लाहौल-स्पीति:नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 पर बनी डॉक्यूमेंट्री (Ice Hockey Championship documentary launched) को बुधवार को जिलाधीश लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने लांच किया. जिलाधीश लाहौल स्पीति और एपीआरओ काजा के फेसबुक पेज पर इस डॉक्यूमेंट्री को लांच किया गया. इस अवसर पर जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि आईस हाॅकी रिंक काजा आइस हॉकी महिला चैम्पियनशिप 2022 (National Women Ice Hockey Championship) और नेशनल डेवलपमेंट कैंप का सफल आयोजन पहली बार करवाया गया था जिसके कारण आइस हॉकी से स्पीति की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है.
डीसी ने बताया कि चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किया गया था जबकि समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे. इस चैम्पियनशिप में हमारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर भी (Ice Hockey Championship Lahaul Spiti) मिला. अब जल्द ही यहां पर हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स सेंटर बनने वाला है. जिसमें आइस हॉकी रिंक शामिल है. आइस हॉकी रिंक के बनने से यहां के बेटी-बेटियों को खेलने और प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा.