कुल्लू: पार्वती परियोजना में ग्राम पंचायत लारजी के ग्रामीणों ने सबका साथ सबका विश्वास नीति के तहत आखिर 27 दिन बाद जंग जीत ही ली है. लारजी के ग्रामीणों ने इसके लिए एनएचपीसी प्रशासन व राजनेताओं का आभार प्रकट करते हुए मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया है.
विहाली स्थित एनएचपीसी के प्रशासनिक भवन में देर रात हुई बैठक में प्राथमिकता के आधार पर 1 साल के भीतर लारजी के युवाओं को रोजगार देने पर सहमति बनी है. लिहाजा लारजी के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों को सौगात वाली खबर मिली है.
ये भी पढ़ें:सूरज लॉकअप हत्याकांड: CBI को आज पूर्व आईजी जैदी की जमानत याचिक पर देना होगा जवाब