मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू के बाद सैकड़ों सैलानी होटलों, होम स्टे और लॉज में फंसे हुए हैं. कर्फ्यू के चलते यह सैलानी अब अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में एसडीएम मनाली के आदेश पर अब ऐसे सभी सैलानियों की एक सूची तैयार की जा रही है. इसके बाद सूची उपायुक्त को सौंपी जाएगी.
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के होटलों और होम स्टे में सैलानियों की संख्या करीब 200 से अधिक हो सकती है. ये पर्यटक लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं जा सके. ये सभी सैलानी अब होटलों, होम स्टे और लॉज में शरण लिए हुए हैं. वही, प्रशासन की और से मनाली उपमंडल में विदेशों और देश के अन्य क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों की पहचान पंचायत और नगर परिषद की ओर से की जा रही है.
एसडीएम मनाली का कहना है कि जो भी अन्य प्रदेशों से और विदेशों में पिछले कुछ दिनों में मनाली आए हैं, इसकी जानकारी वॉर्ड पंच, प्रधान, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस और आशा वर्कर को दें. उनकी जांच स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर घर पर आकर करेंगे.