कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में भी एचआरटीसी वर्कशॉप पीस मील कर्मचारी (HRTC Workshop Peace Meal Employees) एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए (hrtc employees on strike) हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. वहीं, पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए. पीस मील वर्कर्स के हड़ताल पर चले जाने से एचआरटीसी बसों के खराब होने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
पीस मील कर्मचारी प्रदीप ठाकुर का कहना है कि इससे पहले अगस्त माह में वर्कर्स की टूल डाउन स्ट्राइक थी. इस दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने खुद ही दस दिन में पीस मील कर्मचारियों (Peace Meal Employees union kullu) को अनुबंध में लेने की बात कही थी, लेकिन इन कर्मचारियों को अभी तक अनुबंध में नहीं लिया गया. इसके बाद दिवाली और 26 नवंबर का आश्वासन भी खोखला साबित हुआ.