हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

18 महीने से रात्रि भत्ता न मिलने से HRTC के चालक परेशान, सरकार से की ये मांग - नियमितीकरण

प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि कई कर्मचारियों को ओवरटाइम का भी पैसा नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार के समक्ष इंटक द्वारा पदोन्नतिओं का मामला, ओवरटाइम और नियमितीकरण के मुद्दों को रखा जाएगा, ताकि कर्मचारियों को उनका हक समय पर मिल सके.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 28, 2019, 12:29 PM IST

कुल्लू: जिला में एचआरटीसी इंटक की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बताया गया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं. इसके बावजूद भी निगम के चालकों व परिचालकों को पिछले 18 महीनों से रात्रि भत्ता नहीं मिल पाया है.

प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि कई कर्मचारियों को ओवरटाइम का भी पैसा नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार के समक्ष इंटक द्वारा पदोन्नति का मामला, ओवरटाइम और नियमितीकरण के मुद्दों को रखा जाएगा, ताकि कर्मचारियों को उनका हक समय पर मिल सके.

वीडियो

प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि देव सदन में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से उन्हें एक बार फिर से एचआरटीसी इंटक की कमान सौंपी गई है और जल्द ही इसकी कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के गठन के बाद एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन और बैठक में निगम के कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी तैयार किया जाएगा.

उमेश शर्मा ने कहा कि मांग पत्र को प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द उनकी मांगों का निराकरण हो सके. उन्होंने बताया कि निगम में कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसके बाद भी कर्मचारी जनता की सेवा में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details