हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल्द मनाली के होटल्स में लौटेगी रौनक, 6 महीनों से पसरा है सन्नाटा - मनाली होटल न्यूज

मनाली होटल अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए और सदस्यों के सुझाव पर ही अभी तक होटल नहीं खोले हैं, लेकिन अब सदस्यों के सुझाव पर ही होटल खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि होटल कारोबारी सरकार के दिशा निर्देशानुसार होटल खोलने की तैयारी शुरू करें.

Hotels reopen for tourists in Manali after six months
मनाली होटल

By

Published : Aug 26, 2020, 3:37 PM IST

कुल्लूःमनाली में एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए होटल खोल दिये जाएंगे. मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से होटल कारोबारियों को मंदी का लंबा दौर तय करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि आज होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक में सर्वसम्मति से होटलों को खोलने का निर्णय लिया है.

अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बड़े होटलों को ध्यान में रखकर एसओपी बनाई है, लेकिन मनाली में अधिकतर होटल छोटे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि छोटे होटलों को ध्यान में रखते हुए एसओपी बनाई जाए, ताकि छोटे होटल्स में कोविड-19 के बीच पर्यटन कारोबार शुरू हो सके. कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से मनाली के होटल बंद थे. स्टाफ घर चला गया है और होटल में ताले लगे हैं. होटल शुरू करने को लंबा समय इसलिए दिया गया है, ताकि 6 महीने से बंद पड़े होटलों को सैलानियों के लिए तैयार किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कोविड-19 के बीच होटल संचालक पर्यटकों को सेवाएं देने को तैयार हैं, लेकिन सरकार से आग्रह है कि पर्यटन नगरी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ की जाएं. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने सभी सदस्यों की समस्या को ध्यान में रखकर एक अक्टूबर से होटल खोलने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि सितम्बर महीने में बरसात के कारण कम ही पर्यटक मनाली पहुंचते हैं, लेकिन अक्टूबर में पर्यटकों की आमद अधिक रहेगी.

एसोसिएशन ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए और सदस्यों के सुझाव अनुसार ही अभी तक होटल नहीं खोले हैं, लेकिन अब सदस्यों के सुझाव पर ही होटल खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि होटल कारोबारी सरकार के दिशा निर्देशानुसार होटल खोलने की तैयारी में जुट जाएं.

ये भी पढ़ेंःगिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details