कुल्लूःमनाली में एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए होटल खोल दिये जाएंगे. मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से होटल कारोबारियों को मंदी का लंबा दौर तय करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि आज होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक में सर्वसम्मति से होटलों को खोलने का निर्णय लिया है.
अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बड़े होटलों को ध्यान में रखकर एसओपी बनाई है, लेकिन मनाली में अधिकतर होटल छोटे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि छोटे होटलों को ध्यान में रखते हुए एसओपी बनाई जाए, ताकि छोटे होटल्स में कोविड-19 के बीच पर्यटन कारोबार शुरू हो सके. कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से मनाली के होटल बंद थे. स्टाफ घर चला गया है और होटल में ताले लगे हैं. होटल शुरू करने को लंबा समय इसलिए दिया गया है, ताकि 6 महीने से बंद पड़े होटलों को सैलानियों के लिए तैयार किया जा सके.