कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा (himachal assembly election 2022) चुनाव होने हैं. पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी उत्साहित है. पंजाब चुनाव जीतने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की होड़ शुरू हो गई. प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष विक्की समेत कई लोगों पार्टी में शामिल हो गए हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने भी अपनी नई पार्टी का गठन किया है. उन्होंने सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर दी है. कुल्लू पहुंचे हिमाचल रीजनल अलाइंस पार्टी (himachal regional alliance party ) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजन सुशांत (rajan sushant on central government) ने कहा कि हिमाचल को दिल्ली सरकार का सूबेदार नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें अपने प्रदेश का ही मुख्यमंत्री चाहिए.
डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि हिमाचल में आज तक जो भी मुख्यमंत्री रहे हैं, वह सिर्फ केंद्र सरकार के आदेश को मानते रहे. जबकि हिमाचल के विकास के लिए उन्होंने अपनी ओर से कोई भी फैसले नहीं लिए. दोनों दलों से मुख्यमंत्री प्रदेश में तो हुए, लेकिन वह हमेशा दिल्ली सरकार के आदेशों पर ही काम करते रहे. डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि अबकी बार मुख्यमंत्री हिमाचल का ही होगा और वह फैसले भी हिमाचल के हक में ही लेगा.