हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोविंद ठाकुर ने स्वच्छता कर्मियों को प्रदान की सुरक्षा किट - मनाली में नगर परिषद

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भी स्वच्छता कर्मी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र कर सम्पूर्ण स्वच्छता को मूर्तरूप दे रहे हैं. ठाकुर ने मनाली में नगर परिषद के 27 स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान की.

Govind Thakur
गोविंद ठाकुर

By

Published : Apr 5, 2020, 2:00 PM IST

कुल्लू: वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में नगर परिषद के 27 स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान की. नगर परिषद की अध्यक्ष नीना ठाकुर तथा एसडीएम रमन घरसंगी भी इस मौके पर मौजूद रहे.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भी स्वच्छता कर्मी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र कर सम्पूर्ण स्वच्छता को मूर्तरूप दे रहे हैं. उन्होंने कर्मियों की सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये कर्मचारी निःस्वार्थ भाव से समाज के साथ खड़े हैं और अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

गृह रक्षा के जवानों से की मुलाकात

वन मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली के पुराने भवन में लॉक-डाउन के दौरान रह रहे गृह रक्षा के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया. मंत्री ने जवानों को 22 फोल्डिंग चारपाई की तुरंत व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

इसके अतिरिक्त, उन्होंने जवानों के लिए बिजली व पानी की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. गोविंद ठाकुर ने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में दिन-रात ड्यूटी में जुटे जवानों की सहायता करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details