हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली के जगतसुख पहुंचे गोविंद ठाकुर, 150 महिलाओं को वितरित की खड्डियां - स्वावलंबन योजना हिमाचल

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगतसुख में जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को हथकरघा संवर्धन एवं हस्तशिल्प समेकित प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क खड्डी वितरित की (Govind Thakur in Manali). इस दौरान उन्होंने कहा कि खड्डी में महिलाओं को जहां आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने की क्षमता है, (Khaddi handloom tool Himachal) वहीं परिवार की आजीविका चलाने का साधन भी है.

Govind Thakur distributed Khaddi in manali
गोविंद ठाकुर ने मनाली में बांटी खड्डी.

By

Published : Dec 8, 2021, 7:31 PM IST

कुल्लू/मनाली: खड्डी में (हस्तकरघा उपकरण) महिलाओं को जहां आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाने की क्षमता है, (Khaddi handloom tool Himachal) वहीं परिवार की आजीविका चलाने का साधन भी है. यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगतसुख में जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को हथकरघा संवर्धन एवं हस्तशिल्प समेकित प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क खड्डी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए (Govind Thakur in Manali) कही.


गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध है और अनेकों योजनाएं महिलाओं के लिये कार्यान्वित की गई हैं. उन्होंने कहा कि खड्डी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. खड्डी का हमारी समृद्ध संस्कृति से संबंध है. उन्होंने कहा कि कताई, बुनाई व कढ़ाई जैसे छोटे कार्यों का बहुत बड़ा (Govind Thakur in Jagatsukh) महत्व है.

ग्रामीण महिलाएं शॉल, टोपी, पट्टू मफलर व ऊनी कपड़े तैयार करती हैं और ठण्डे क्षेत्रों में इनका महत्व और भी अधिक है. इससे न केवल परिवार के लिये कपड़ों की पूर्ति करती हैं, बल्कि आजीविका का साधन भी जुटाती हैं. (Handicrafts of Himachal) उन्होंने कहा कि गांव में महिला के हाथ से बनाई गई शॉल आज देशभर में मशहूर है. इसे जीआई टैग प्राप्त है और प्रदेश सरकार ने यहां के हस्तशिल्प की एक एप तैयार की है. शॉल, टोपी, स्टॉल, मफलर इत्यादि को अब एमाजोन तथा फ्लिप कार्ट के माध्यम से बेचने की सुविधा मिली है.

उन्होंने कहा कि जिला की महिलाएं आज खड्डियों में आधुनिक वस्त्र तैयार कर रही हैं, जिनमें कुल्लवी साड़ी, स्कार्फ इत्यादि शामिल हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हमें आधुनिकता के दौर में हस्तशिल्प की पुरानी शैली का भी संवर्धन करना है. भावी पीढ़ियों को भी इस कला को जीवित रखने की (Govind Thakur distributed Khaddi) जरूरत है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र की 2000 से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीनें निःशुल्क प्रदान की है. इसी प्रकार स्वेटर व जुराब बनाने की भी लगभग दो हजार मशीनें महिलाओं को वितरित की हैं ताकि वह अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें. गोविंद ठाकुर ने इस अवसर (Self employed womans in Himachal) पर जगतसुख विकास खण्ड की 150 महिलाओं में से प्रतीकात्मक तौर पर 30 महिलाओं को आधुनिक खड्डियां वितरित की और साथ ही हस्तशिल्पी के पहचान पत्र भी सभी महिलाओं को वितरित किए.

वहीं, इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छिमे अंगमों ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत जिला में पिछले तीन सालों के दौरान 15 करोड़ रुपए से अधिक की सब्सिडी 520 स्वरोजगार अपनाने वाले (Subsidy in Swavalamban Yojna Himachal) युवाओं व युवतियों को प्रदान की जा चुकी (Swavalamban Scheme Himachal) है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत अपना उद्यम स्थापित करने के लिये एक करोड़ रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जिसमें से 60 लाख रुपए के ऋण पर महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत, विधवा महिला के लिये 35 प्रतिशत व पुरुषों के लिये 25 प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जाता है.

उन्होंने कहा कि इस योजना में ब्याज में भी पांच प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाती है. उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना (PM Rojgar Yojana Himachal) सहित अनेक योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 450 महिलाओं को खड्डियां वितरित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: शिमला के इस स्कूल में पढ़े हैं बिपिन रावत, हिल्स क्वीन पहुंचने पर आए थे स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details