कुल्लू: केन्द्र में भाजपा सरकार बनने से डबल इंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति भी तेज होगी. ये बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
ये भी पढ़ें:इस बार अलग अंदाज में होगा शिमला समर फेस्टिवल, सैकड़ों महिलाएं एक साथ डालेंगी नाटी
परिवहन मंत्री मनाली विधानसभा के कराड़सू, लरांकेलो व जाणा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे और उन्होंने यहां पर बैठकें की. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का संकल्प है कि वर्ष 2022 तक कोई व्यक्ति ऐसा नहीं रहेगा, जिसके पास अपना घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध न हो.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने पर देश के प्रत्येक किसान को 6,000 रुपये व प्रत्येक पात्र किसान को पेंशन दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा हिमाचल को मिलेगा, क्योंकि हिमाचल का विकास तब-तब संभव हुआ है, जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार रही.
जनसभा को संबोधित करते वन मंत्री गोविंद ठाकुर. ये भी पढ़ें:KV जाखू में लॉन्च हुई शाइनिंग स्टार्स ऐप, बच्चों को ऐप डेस्क के जरिए मिलेगी होमवर्क की जानकारी
ठाकुर ने कहा कि जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार आयी है, तब-तब हिमाचल से भेदभाव होता रहा है. भाजपा की सरकार में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 9,748 परिवारों को व्यक्तिगत तौर पर मकान बना कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये बताए की उनके कार्यकाल में मनाली विधानसभा क्षेत्र में घर बनाने के लिए कितने पत्थर लगाए गए है.