हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kullu Weather: सोलंग नाला में बर्फबारी का दौर जारी, प्रशासन ने पर्यटकों से की ये अपील - cold weather in himachal

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से (snowfall in himachal) समूचा राज्य शीतलहर की चपेट में है. कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से (snowfall in solang valley) तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी मौसम अनुकूल होने तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तरफ नहीं जाने और सफर न करने की हिदायत दी है.

fresh snowfall in solang valley
सोलंग नाला में बर्फबारी

By

Published : Dec 17, 2021, 1:12 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में शुक्रवार को जहां निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे तो वहीं, जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का (snowfall in kullu) दौर शुरू हो गया है. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल व रोहतांग दर्रे में बर्फबारी हो रही है. जिसके बाद कुल्लू पुलिस ने भी सैलानियों (snowfall in solang valley) की सुरक्षा को देखते हुए अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद (Atal Tunnel closed for tourists) कर दी है.

हालांकि लाहौल व पांगी जाने वाले लोगों के लिए अटल टनल खुली है और पर्यटकों को सोलंग नाला तक जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा कटौला मंडी के काढ़ी में भी बर्फबारी हुई है जिस कारण मंडी से कुल्लू की ओर आ रहे दो दर्जन से अधिक वाहन फंस गए हैं. हालांकि बर्फबारी कम हुई है लेकिन सड़क पर फिसलन होने के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही करना काफी मुश्किल है.

वहीं, बंजार के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है. जिस कारण कुल्लू घाटी ठंड की चपेट में (Cold Wave In Himachal Pradesh ) आ गई है. ताजा बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटक सोलंग नाला का भी रुख कर रहे हैं. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जगह-जगह कुल्लू पुलिस के द्वारा जवानों की भी तैनाती की गई है.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि (SP Kullu on weather condition) पर्यटकों को सोलंग नाला से आगे नहीं भेजा जा रहा है. वहीं, कोठी की ओर से भी वाहनों को आगे नहीं भेजा जा रहा है. कुल्लू पुलिस ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को (himachal weather report) देखकर ही सफर करें और सोलंग नाला से आगे जाने का प्रयास न करें. जैसे ही मौसम ठीक होता है तो पर्यटकों को आगे जाने की अनुमति भी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :Himachal Weather Report : कड़कड़ाती ठंड की चपेट में हिमाचल, माइनस में पहुंचा तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details