कुल्लू: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार जयराम सरकार को घेर रही है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग में हुआ घोटाला एक शर्मनाक बात है. जब देश व प्रदेश में कोरोना का खौफ फैला हुआ था और प्रदेश में कर्फ्यू की स्थिति थी तो सरकार को वरिष्ठ लोगों का साथ लेना चाहिए था और उनकी सलाह लेकर काम करना चाहिए था. जिससे कर्फ्यू के दौरान लोगों की दिक्कतें कम हो जाती.
सत्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि जब पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा था तो कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग में घोटाला कर रहे थे. घोटाले के कारण प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष को भी अपना इस्तीफा देना पड़ा. इससे साफ पता चलता है कि इस घोटाले में भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हैं.