हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के रूपी गांव में मकान में लगी आग, देखते ही देखते राख में हुआ तब्दील - डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक

किन्नौर के निचार खंड के तहत रूपी गांव में शुक्रवार रात एक व्यक्ति के घर में आग लग गई. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि रूपी गांव में एक घर में आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से अधिकारियों को नुकसान के आंकलन के लिए भेजा गया है और नुकसान के आंकलन के बाद पीड़ित परिवार को राहत राशि दी जाएगी.

Fire incident in Rupi village
किन्नौर के रूपी गांव में मकान में लगी आग

By

Published : Oct 15, 2022, 10:05 AM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के निचार खंड के तहत (Fire incident in Kinnaur) रूपी गांव में शुक्रवार रात एक व्यक्ति के घर में आग लग गई. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार रात 12 बजे रूपी गांव के मध्य एक घर में भयंकर आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया और आग बुझाने की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था और लकड़ी से बने मकान पर आग इतनी तेजी से फैल गई कि घर जलकर रख हो गया.

वीडियो.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने (Fire incident in Rupi village) बताया कि रूपी गांव में एक घर में आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से अधिकारियों को नुकसान के आंकलन के लिए भेजा गया है और नुकसान के आंकलन के बाद पीड़ित परिवार को राहत राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस आग की घटना की पुलिस छानबीन कर रही है जिसके बाद मामले के विषय में कहा जा सकता है. बता दें कि रूपी गांव में घर में लगी आग के बाद पंचायत प्रतिनिधि भी गांव में सतर्क हो चुके हैं और गांव के अंदर लोगों को सूखाग्रस्त क्षेत्रों में आग जलाने पर रोक लगाई है, ताकि दोबारा से इस तरह की आगजनी की घटना न हो. आगजनी की घटना के बारे में पुलिस द्वारा जांच की जा रहा है जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पहली सूची हो सकती है जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details