कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के मुख्यालय के शेगलू बाजार में शाम के समय एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई. वहीं, आग लगने के चलते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर नष्ट हो गया. इसके अलावा मकान की दूसरी मंजिल में भी रखा सामान आग के कारण राख हो गया. प्रशासन की ओर से भी मौके का निरीक्षण किया गया और प्रभावित दुकानदार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत भी दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शाम के (kullu fire case) समय शेगलू बाजार में विशाल हार्डवेयर की दुकान में अचानक शाम के समय आग लग गई. आग लगते ही दुकान में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा और सभी लोग उस दुकान से बाहर निकल गए. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व बंजार पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया तो वहीं, पुलिस प्रशासन की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.