कुल्लूःउपमंडल बंजार की तहसील सैंज में टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की जमीन पर कुछ लोगों की ओर से बाड़बंदी की जा रही है, जिसके चलते सैंज टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने एकजुट होकर डीसी कुल्लू को भी ज्ञापन सौंपा.
सैंज टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के कहना है कि साल 2001 से वहां पर टैक्सी पार्क कर रहे हैं. उसी जमीन पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने टायरिंग भी करवाई है. वहीं, एनएचपीसी कंपनी ने एक रेन शेल्टर भी बनाया है. टैक्सी ऑपरेटर यूनियन का कार्यालय भी यहीं से चलता है, लेकिन कुछ दिन पहले एक महिला ने आकर जमीन पर बाड़बंदी करनी शुरू कर दी.
टैक्सी यूनियन के उपप्रधान जयचंद का कहना है कि वह इस बात को लेकर नायब तहसीलदार से भी मिले, लेकिन अभी तक उनकी इस समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि वे इतने वर्षों से वहां पर टैक्सी पार्क करते हैं और वहीं से ही टैक्सी सैंज घाटी के कई इलाकों की ओर रवाना होती हैं.