कुल्लू:जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में कर्नल पृथ्वी चंद महावीर चक्र सामुदायिक भवन में पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस (Ex servicemen celebrated Vijay Diwas in Kullu) मनाया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के चेयरमैन ब्रिगेडियर TS ठाकुर (Brigadier TS Thakur) ने तिरंगा फहराया और उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित किया. इस दौरान सभी पूर्व सैनिकों ने तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रगान भी गाया.
ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर (Himachal Pradesh Ex Service League) ने बताया कि साल 1971 में 16 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाए थे और पाकिस्तानी सेना के हजारों सैनिकों ने आत्मसमर्पण (surrender) किया था. जिसके चलते इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि 1971 की लड़ाई में जिन भारतीय वीर सैनिकों ने देश की खातिर जान गंवाई उन (50 years of Indo-Pakistan war) वीर सैनिकों के योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता. उन्हीं शहीदों को विजय दिवस के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि दी गई है.