लाहौल स्पीति:जिला कुल्लू में मनाली लेह मार्ग पर दारचा के समीप आलुवारी में टैंकर गिर गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेजर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात टैंकर लेह से मनाली आ रहा था. जिला मुख्यालय केलांग से 40 किलोमीटर दूर दारचा के समीप आलुबारी में टैंकर नीचे की ओर पलट गया. टैंकर के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही एएसआई अनिरुद्ध के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.