हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली लेह मार्ग दारचा के पास गिरा टैंकर, चालक की मौके पर मौत - राजेश धर्माणी

जिला मुख्यालय केलांग से 40 किलोमीटर दूर दारचा के समीप आलुबारी में टैंकर नीचे की ओर पलट गया. टैंकर के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही एएसआई अनिरुद्ध के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.

tanker falls in Lahaul Spiti
दारचा के पास गिरा टैंकर

By

Published : Jul 27, 2020, 8:31 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला कुल्लू में मनाली लेह मार्ग पर दारचा के समीप आलुवारी में टैंकर गिर गया. हादसे में चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेजर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात टैंकर लेह से मनाली आ रहा था. जिला मुख्यालय केलांग से 40 किलोमीटर दूर दारचा के समीप आलुबारी में टैंकर नीचे की ओर पलट गया. टैंकर के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही एएसआई अनिरुद्ध के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस की टीम ने शव को रेस्क्यू कर सड़क पर पहुंचाया. एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में बढ़ने लगा कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा! 1 हफ्ते में आए कोरोना के 49 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details