लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के काजा में प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जनजातीय उपयोजना के तहत वित्तीय उपलब्धियों के बारे समीक्षा की गई.
प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी की समीक्षा बैठक
इसके साथ ही प्राथमिक परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया गया. बीएडीपी फंड के खर्च के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. 30-9-2020 तक बजट का इस्तेमाल कितना किया गया. हर प्रोजेक्ट और कार्य के बारे में अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष जानकारी रखी. बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि किसानों को केवल मटर के बीज पर ही सब्सिडी न दिया जाए बल्कि अन्य सब्जियों के पर भी सब्सिडी दी जानी चाहिए.
मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अधिकारियों को दिए आदेश
इस बार कोरोना काल में स्पीति के किसानों ने कई सब्जियां उगाई है. ऐसे में विभाग उन्हें अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके, मंत्री ने सभी विभागों को आदेश दिए है कि अगर कोई भी आवंटित बजट से पैसा लेप्स होता है तो विभाग के खिलाफ कारवाई की जाएगी. वन विभाग को निर्देश दिए गए कि स्पीति में चार कैफेटेरिया बनाएं जाएंगे जिनके लिए बजट का प्रावधान कियागया है. विभाग स्थान चिन्हित कर कार्य शुरू करवाएं. ये कैफेटेरिया पर्यटन के क्षेत्र में काफी मददगार साबित होंगे.
कोरोना के कारण कई कार्य प्रभावित