कुल्लू: 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस मौके पर कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करने से संबंधित शपथ भी दिलाई.
विपिन सिंह परमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन जहां पर्व की तरह मनाने का है, वहीं उन सभी वीर सपूतों को याद करने का भी है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह सब उन वीर सपूतों की वजह से है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. उन्होंने इस अवसर पर कैप्टन सौरभ कालिया और कैप्टन विक्रम बत्रा का विशेष जिक्र किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश के अन्य बहादुर सैनिकों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि देश-प्रदेश में बीते कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है. सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही है. नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री मिला है, जिन्होंने दुनियाभर में भारत की एक मजबूत पहचान स्थापित की है. बहुत से गरीब लोग धनाभाव के कारण बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते थे और असामयिक मौत के मुंह में चले जाते थे.
प्रधानमंत्री ने देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना आरंभ की. सालाना परिवार को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए हिम केयर योजना आरंभ की है. जो परिवार आयुष्मान योजना में कवर नहीं हो सके, उन्हें हिमकेयर में यह सुविधा प्रदान की. इसी प्रकार उज्जवला योजना से देश की करोड़ों महिलाओं को धुएं से निजात मिली. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा आंरभ करके उन सभी महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए, जो उज्जवला योजना में कवर नहीं हो पाई.