हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन नगरी मनाली व पतलीकुहल बस अड्डे की हालत खस्ता, सरकार से सौंदर्यीकरण की अपील - Patlikuhal bus stand

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली और पतलीकुहल बस अड्डे की हालत दिन ब दिन खस्ता होती जा रही है. शहर के लरांकेलो वार्ड सदस्य अरुणा ठाकुर ने प्रदेश सरकार से दोनों बस अड्डों के सौंदर्यीकरण की ओर ध्यान देनें की अपील की है.

tourism city Manali
पर्यटन नगरी मनाली.

By

Published : Mar 22, 2022, 4:23 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं, लेकिन शहर के बस अड्डे की खस्ता हालत की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. मंगलवार को शहर के लरांकेलो वार्ड सदस्य अरुणा ठाकुर ने प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मनाली-पतलीकुहल बस अड्डे की ओर भी ध्यान देने की गुहार लगाई है.


अरुणा ठाकुर का कहना है कि बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरवरी बस अड्डे का उद्घाटन किया था, लेकिन सरकार पतलीकुहल व मनाली बस अड्डे की ओर ध्यान नहीं दे रही है. सरवरी बस अड्डा पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है और स्व. जीएस बाली ने इसका शिलान्यास किया गया था. आज बीजेपी सरकार इसका श्रेय सोशल मीडिया में ले रही है कि भाजपा सरकार ने इसे बनाया है जो कि सरसर गलत है.

मनाली विधानसभा के तहत आने वाले पतलीकुहल में तो बस अड्डा ही नहीं है और मनाली माल रोड के साथ लगते बस अड्डे की दुर्दशा से आज सब परिचित हैं. ऐसे में सरकार इन दोनों बस अड्डे के सौंदर्यीकरण की ओर भी ध्यान दें. वहीं, भूतनाथ पुल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए अरुणा कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूतनाथ पुल मामले में लगातार कुल्लू की जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि इस पुल की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

सरवरी का भूतनाथ पुल आज एक सफेद हाथी बन कर रह गया है जिसका फायदा पैदल चलने वाले लोगों को भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार अगर सच में आम जनता का भला चाहती है तो भूतनाथ पुल की मरम्मत भी जल्द की जाए और देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए मनाली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बस अड्डे का भी निर्माण किया जाए.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के देवधार में फोरलेन निर्माण कार्य का विरोध, ग्रामीण ने लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details