हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आदित्य विक्रम व दुष्यंत के शक्ति प्रदर्शन ने बढ़ाई खीमी राम की मुश्किलें, कहा- बंजार में नहीं चलेगा पैराशूटी नेता

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में टिकट के लेकर सियासत चरम पर है. टिकट के चाहवान आए दिन शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस में बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar assembly constituency ) में टिकट के चाहवानों की लिस्ट लंबी है. वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में आने वाले समय में कांग्रेस कमेटी की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

बंजार कांग्रेस में टिकट को लेकर जंग
बंजार कांग्रेस में टिकट को लेकर जंग

By

Published : Sep 13, 2022, 11:11 AM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के चलते अब शक्ति प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. चुनावी साल में कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी इन दिनों नेता काफी सक्रिय हो गये हैं. बंजार कांग्रेस के नेता जहां जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं, तो वहीं पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा के भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने के बाद यहां चुनावी समीकरण भी बदल गए हैं.

ऐसे में बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम सिंह, बंजार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर (Banjar Congress Committee President) के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान केंद्र से आई स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष यह साफ किया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar Assembly Constituency) में कांग्रेस कार्यकर्ता पैराशूट नेता को बिल्कुल भी नहीं मानेंगे और यहां से कांग्रेस संगठन के साथ जुड़े हुए कार्यकर्ता को ही विधानसभा टिकट मिलना चाहिए. ऐसे में आने वाले समय में कांग्रेस कमेटी की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है कि आखिर किसे विधानसभा चुनावों में अपना चेहरा बनाएं.

हालांकि, पूर्व में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, डिप्टी स्पीकर व वन मंत्री रहे खीमी राम (Former Himachal BJP President Khimi Ram Sharma) अभी खामोश हैं और गुटबाजी व खींचातानी से दूर है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य राष्ट्रीय सचिव उमंग सिंघार रविवार को कुल्लू दौरे पर थे, जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया और दावेदार स्क्रीनिंग कमेटी से भी मिले, लेकिन खीमीराम शर्मा कहीं नजर नहीं आये. खीमी राम शर्मा का कहना है कि सभी के सहयोग से हम कांग्रेस की सरकार बनाने में लगातार प्रयासरत हैं और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि कुल्लू की चारों सीटें कांग्रेस की झोली में होगी और जनता के साथ-साथ हम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा कर चुनाव जीतने की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मकसद है कांग्रेस को सत्ता में लाना जिसके लिए निष्काम भाव से काम कर रहे हैं, लेकिन खीमी राम शर्मा की यह खामोशी कहीं न कहीं जोरदार धमाके का इशारा कर रही है. बंजार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की बात करें तो लिस्ट लंबी है. बता दें कि हिमाचल कांग्रेस सचिव आदित्य विक्रम सिंह (Himachal Congress Secretary Aditya Vikram Singh), बंजार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षष दुष्यंत ठाकुर, राम सिंह मियां, हेमराज शर्मा, टैहल सिंह राणा राजेंद्र पाल समेत कई नेता कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. अब देखना यह है कि बंजार में कौन नेता कांग्रेस की नैया को पार करवाता है.

ये भी पढ़ें:मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू का सीएम पर जुबानी हमला, कहा- जयराम दिल्ली के हाथों की कठपुतली

ABOUT THE AUTHOR

...view details