हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे

By

Published : Sep 14, 2020, 1:51 PM IST

कल्लू में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

Congress workers protest outside the SP office in Kullu
कल्लू कांग्रेस

कुल्लू: जिला में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि बीते 2 दिनों से कुल्लू सदर के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर अपनी मांगों को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए थे. वहीं, उनके समर्थन में कुल्लू कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी ढालपुर में अपनी हाजिरी भरी. इस दौरान एसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया.

इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. जिला कुल्लू कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का कहना है कि एसपी कुल्लू इस मामले में सही तरीके से अपनी जांच को पूरी नहीं कर रहे हैं, जबकि होना तो यह चाहिए था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को निजी परिसर में घुसने पर तुरंत उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.

लेकिन कुल्लू पुलिस ने उल्टा विधायक के बेटे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. बुद्धि सिंह ठाकुर का कहना है कि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

वही, कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के बारे में पहले ही पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बावजूद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने इस दौरान एक तरफा कार्रवाई करने के पुलिस पर आरोप लगाए.

बता दें कि बीते दिनों बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प अब खुलकर सामने आई है. वहीं, इस मामले को लेकर विधायक ने 48 घंटे तक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. वहीं पुलिस पर एक तरफा कर्रवाई करने के आरोप भी लगाए गए.

ये भी पढ़ेंःDC सिरमौर ने 2 अक्तूबर को बेसहारा पशु मुक्त दिवस मनाने का किया आह्वान

ABOUT THE AUTHOR

...view details