हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस कमेटी एससी विभाग ने किया आनी ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार, बनी ये रणनीति - sc unit of Ani block

आनी में कांग्रेस ने एससी विभाग की कार्यकारिणी का विस्तार किया है. ब्लॉक कार्यकारणी में गोकल चन्द आजाद को कोषाध्यक्ष व श्याम सिंह भारती को प्रेस सचिव बनाया गया. ब्लॉक अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि पार्टी को मबूती प्रदान करने के लिए आने वाले दिनों में काम किया जाएगा.

congress meeting kullu
congress meeting kullu

By

Published : Oct 18, 2020, 10:48 PM IST

आनी/कुल्लूः कांग्रेस कमेटी एससी विभाग ने आनी ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार किया है. हिमाचल प्रदेश ब्लॉक कांग्रेस एससी विभाग आनी ब्लॉक की कार्यकारणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष एससी यदिवन्द्र गोमा और स्टेट कॉर्डिनेटर सैन राम नेगी ने की. जिसमें आनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया.

इसमें नरेश, चुनी लाल, तारा चन्द, संजीव चिता, प्रीतम, तारा चन्द को महासचिव तो लाल सिंह, दुनी चन्द, वीर चन्द, मोती राम, पद्म, चन्द्र, तेशन, झाबे राम, ज्ञान चन्द और दसमी राम को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. कार्यकारणी में गोकल चन्द आजाद को कोषाध्यक्ष व श्याम सिंह भारती को प्रेस सचिव बनाया गया.

इसके अलावा कार्यकारणी में प्रकाश ,मोती राम, भगवान दास, चेत राम भारती, चमन, दुनी चन्द, प्रदीप, सतपाल, रूपलाल, शोभा राम, राकेश, आशीष, ज्ञान चन्द, राजू समेत अन्य को सदस्य मनोनीत किया गया.

ब्लॉक अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि पार्टी को मबूती प्रदान करने के लिए आने वाले दिनों में काम किया जाएगा. ब्लॉक अध्यक्ष आनी किशोरी लाल ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आदेशानुसार पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकारिणी हमेशा काम करती रहेगी. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी सहमति बनी. ब्लॉक अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-कंडक्टर भर्ती परीक्षा: प्रश्न पत्र लीक मामले में CM ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details