हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ने कहा, अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी भाजपा - Action against breaking discipline in BJP

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने सूबे में तैयारियां तेज कर दी हैं. सीएम जयराम और कैबिनेट मंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा में अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर भाजपा संगठन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आने वाले नेताओं को बीजेपी की विचारधारा भी सौंपी जाएगी. ताकि सभी को यह पता रहे कि इस पार्टी में अनुशासन ही सर्वोपरि है.

cm jairam visit kullu
कुल्लू दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

By

Published : Aug 24, 2022, 4:51 PM IST

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में मिशन रिपीट में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए अभी से भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. चुनावी साल में दल-बदल की राजनीति भी काफी तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन से नेता भी अब भाजपा में दस्तक दे रहे हैं, तो वहीं प्रदेश के कई इलाकों में भाजपा संगठनों में भी उथल पुथल मची हुई है.

कांग्रेस से शामिल (Congress leders joins bjp) हो रहे नेताओं का भाजपा संगठन में आने पर स्वागत किया जा रहा है, लेकिन भाजपा से जुड़े हुए कुछ नेता व कार्यकर्ता भी इससे नाराज नजर आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में मिशन रिपीट को लेकर भाजपा संगठन (BJP Mission repeat in Himachal) लगातार काम कर रहा है और इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं से आने में संगठन में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. अगर इस तरह की कोई समस्या आती है तो भाजपा संगठन ने इस पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है.

कुल्लू दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर.

कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam visit kullu) ने भी साफ किया है कि भाजपा में अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर भाजपा संगठन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी और कांग्रेस से भाजपा में आने वाले नेताओं को बीजेपी की विचारधारा भी सौंपी जाएगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता अभी भी भाजपा के संपर्क में हैं और कई नेता पार्टी में शामिल हुए हैं. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और यह पूरी तरह से अनुशासित पार्टी है. अन्य दलों से आ रहे नेताओं का भाजपा में स्वागत है और भाजपा में अनुशासन ही सर्वोपरि है.

कुल्लू दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

इस दौरान सीएम ने कहा कि अगर कोई नेता भाजपा के अनुशासन को भंग करता है तो उस पर भी संगठन की ओर से कड़ी कार्रवाई (Action against breaking discipline in BJP) की जाएगी. ताकि सभी कार्यकर्ताओं में साफ संदेश जा सके कि भाजपा में अनुशासन ही सर्वप्रथम है. ऐसे में मुख्यमंत्री के इस संदेश से प्रदेश के कुछ इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं में भी हलचल मच गई है.

वहीं, बीते दिनों पवन काजल (Pawan Kajal Joins BJP) व लखविंदर राणा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल (Lakhwinder Rana Joins BJP) हुए थे। तो इन्हीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब आने वाले समय में यह देखना होगा कि कांग्रेस से आ रहे नेताओं के साथ किस तरह से भाजपा संगठन आपसी तालमेल बनाता है और किस तरह से पुराने कार्यकर्ताओं को भी संगठन के साथ जोड़ा रखा जा सकता है. ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से मिशन रिपीट कर सके.

ये भी पढ़ें:मंत्री रामलाल मारकंडा बोले, कांग्रेस हर बात को बनाती है मुद्दा, सरकार की हर योजना पर उठाती है सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details