हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम शनिवार को बंजार दौरे पर रहेंगे, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Kullu Latest News

सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

बंजार
बंजार

By

Published : Aug 13, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:36 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 अगस्त को बंजार विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यंत्री 14 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे मेला ग्राउंड पर करीब 80 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इनमें 7.85 करोड़ रुपये से बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत देवरी-सुनाड़ सड़क का उद्घाटन, 1.23 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के अंतर्गत ग्राहों-दलवाड़ सड़क, 11.61 करोड़ रुपये से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत भूईंन-दियार-शोंधाधार सड़क, 3.45 करोड़ रुपये से नाबार्ड के अंतर्गत सपागणी से कौंडा सड़क का उद्घाटन, 2.22 करोड़ रुपये से जेजेएम के तहत तहसील भुंतर के अंतर्गत हवाई-शियाह में पेयजल सुविधा प्रदान और 94 लाख रुपये से एससीएसपी के तहत भुंतर तहसील के हाट की जलापूर्ति योजना को अतिरिक्त सत्रोत प्रदान करने के उद्घाटन शामिल रहेगा.

इसी प्रकार बंजार बाई पास सड़क के निर्माण के लिए भूमि-पूजन 7.33 करोड़ रुपये, नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत औट से लारजी सड़क का सुधारीकरण 5.82 करोड़ रुपये, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंज के भवन का निर्माण 7.84 करोड़ रुपये, एशियन विकास बैंक के तहत जलापूर्ति योजना साची, बांदल, अरखली हगवाड़ा, जलापूर्ति योजना सिराज, जलापूर्ति योजना थाटी बीड़, तरगाली और मैंगलोर के संवर्द्धन का शिलान्यास होगा.

एशियन विकास बैंक के तहत जलापूर्ति योजना नीणूं व जेष्ठा, जलापूर्ति योजना नरोलधारा के संवर्द्धन का शिलान्यास 7.45 करोड़ रुपये, उठाऊ सिंचाई योजना कलैहली-बजौरा के कैड वर्क की आधारशिला 1.80 करोड़ रुपये तथा 89 लाख रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना थारस के कैड वर्क तथा 6.67 करोड़ लागत का पर्यटन विभाग का कैफेटेरिया के शिलान्यास कार्यक्रम होंगे. सीएम के साथ इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार विधायक सुरेन्द्र शौरी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:एक बार फिर निगुलसारी में HRTC की बस पर गिरे पत्थर, युवती को आई हल्की चोटें

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details