कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय कुल्लू दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बजौरा में बंजार भाजपा मंडल द्वारा स्वागत किया गया.
कुल्लू पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे शिलान्यास - मुख्यमंत्री जयराम ठाकु
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय कुल्लू दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बजौरा में बंजार भाजपा मंडल द्वारा स्वागत किया गया.
सीएम जयराम ठाकुर
माहौल स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कृषि विपणन समिति के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री कुल्लू के परिधि गृह के रवाना हुए.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर को अटल सदन में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे और रथ मैदान में देव धुन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.