कुल्लू:देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के मौके पर मनाली के माल रोड में अब उनकी भव्य मूर्ति का भी लोकार्पण (mall road manali atal statue) कर दिया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माल रोड पर इस मूर्ति को लोक अर्पित (inauguration vajpayee statue manali) किया. वहीं, मनाली के साथ लगते प्रीणी गांव (prini village of kullu) में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर में भी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब एक बजे कुल्लू की विभिन्न पंचायतों में बनाए गए पुस्तकालयों का भी शुभारंभ किया. प्रीणी पंचायत के साथ जिले की 11 पंचायतों में पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को हिमाचल से प्यार था और कुल्लू-मनाली को वे अपना दूसरा घर (relation of vajpayee with himachal) मानते थे.