लाहौल-स्पीति:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वुर्चअल माध्यम से लाहौल स्पीति के लोगों के लिए लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत की 19 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया. खराब मौसम की वजह से सीएम जयराम को काजा दौरा स्थगित करना पड़ा. मुख्यमंत्री काजा में आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे़ थे.
सीएम जयराम ठाकुर ने 14.52 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने हुल में 48 लाख रुपये की लागत के हेलीपैड, ताबो में 74 लाख रुपये की लागत के संग्रहालय एवं पुस्तकालय, किब्बर में 80 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवन, की में 1.86 करोड़ रुपये की लागत के संग्रहालय एवं पुस्तकालय, काजा में 1.82 करोड़ रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति परियोजना के संवर्धन और ग्राम पंचायत काजा में शिल्ला नाला से 8.82 करोड़ रुपये लागत की सूक्ष्म सिंचाई योजना काजा का लोकार्पण किया
वहीं, सीएम ने 131.21 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. उन्होंने काजा में 34.57 करोड़ रुपये लागत के आइस हाॅकी रिंक, काजा में 12.18 करोड़ रुपये लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन, शिल्ला में नाले के ऊपर 2.60 करोड़ रुपये लागत के 60 मीटर लम्बे स्टील ट्रस पुल, काजा में 8.69 करोड़ रुपये लागत के हाई एल्टीट्यूड प्रशिक्षण केंद्र, मुद में पिन नदी के ऊपर टेलिंग और मुद के बीच 3.23 करोड़ रुपये की लागत के 75 मीटर लंबे वाहन योग्य स्टील ट्रस पुल और ताबो में 2.28 करोड़ रुपये की लागत के परिधि गृह का शिलान्यास किया. उन्होंने 1.54 करोड़ रुपये की लागत के कृषि विज्ञान केंद्र ताबो के कार्यालय भवन, 21.17 करोड़ रुपये की लागत से काजा-कोमिक सड़क का स्तरोन्यन और 37.44 करोड़ रुपये की लागत से स्पीति घाटी में मुद भावा सड़क की आधारशिला रखी.