हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंडीगढ़-मनाली NH पर जाम से मिलेगी राहत, लोगों के लिए खोला गया डोभी पुल - dhobi bridge

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित डोभी में डबल लेन को जनता को सुपुर्द कर दिया गया है. पुल की डबल लेन तैयार होने से स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी

image

By

Published : Aug 15, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 3:07 PM IST

कुल्लूः चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित डोभी में डबल लेन पुल का निर्माणकार्य पूरा कर लिया गया है. अब इस पुल को जनता को सुपुर्द कर दिया गया. इससे पहले डोभी पुल पर सिंगल लेन होने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब पुल की डबल लेन तैयार होने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है.

देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों सहित यहां के स्थानीय लोगों को पुल का फायदा मिलेगा. इस पुल को पिछले साल पर्यटन सीजन से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था. पिछले साल सितंबर माह में आई भयंकर बाढ़ में पुल का अहम हिस्सा बह जाने के चलते ये पुल दस महीने की देरी से तैयार हो सका है.

बता दें कि डोभी में 1965 में बने सिंगल लेन पुल के चलते घंटों लंबा जाम लगा रहता था. पर्यटन सीजन के दौरान तो पुलिस को जाम खुलवाने में काफी पसीना बहाना पड़ता था. अब इस पुल के बन जाने से कुल्लू और पतलीकूहल के बीच की दूरी भी कम हुई है.

डोभी पुल के बनने से अब कुल्लू और मनाली के बीच कोई भी जाम वाला प्वाइंट नहीं रहा है. अब लोग करीब 45 मिनट में कुल्लू से मनाली का सफर तय कर सकेंगे. एनएचएआई के प्रोजेक्ट मनेजर ओमश्री का कहना है कि 84 मीटर लंबे इस पुल को बनाने में 6 करोड़ 92 लाख रुपये खर्चा आया है.

पतलीकूहल के थाना प्रभारी एसआई दयराम ठाकुर ने कहा कि डोभी पुल बन जाने से डोभी में जाम की समस्या खत्म हो गई है. वहीं, फोरलेन का कार्य पूरा होने से अब एनएच पर वाहन रफ्तार से दौड़ सकेंगे.

ये भी पढ़े- पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही पुलिस! सीसीटीवी से सच्चाई आई सामने

Last Updated : Aug 15, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details