हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू जिले के पालगी नाला में फटा बादल, गाड़ी और पुलिया बहे - कुल्लू में बारिश से आई बाढ़

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश की कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. वहीं, गुरुवार को कुल्लू जिले भलाण-एक पंचायत के पालगी नाला में बादल फट गया.

Cloud burst in Bhalana Panchayat of Kullu district in Himachal Pradesh
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 27, 2020, 2:38 PM IST

कुल्लू:कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश की कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. वहीं, गुरुवार को कुल्लू जिले भलाण-एक पंचायत के पालगी नाला में बादल फट गया.

बादल फटने से आई बाढ़ के कारण एक गाड़ी, एक पुलिया सहित कई घराट भी बह गए हैं. वहीं, खोड़ाआगे-पालगी सड़क भी बंद हो गई है. बादल फटने से लाखों का नुकसान हुआ है. बादल फटने से पालगी नाले में जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

पानी के तेज बहाव में नाले के किनारे लगे पेड़-पौधे भी नष्ट हो गए हैं. बादल फटने के कारण गड़सा खड्ड में भी बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. यहां पानी आने के कारण देवता निहारदु का धार्मिक स्थल भी इसकी चपेट में आ गया है. देवता के स्थल के ऊपर से आए नाले के कारण पूरा देवस्थल क्षतिग्रस्त हो गया है.

वीडियो.

इसके अलावा जिले के निचले इलाकों में भारी बारिश होने से दर्जनों सड़कें, पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. भारी बारिश के कारण लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण जिले का धारा सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जिला हो रही भारी बारिश के कारण घाटी का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और नदी-नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. बुधवार को हुई बरसात की वजह से नग्गर के तहत आने वाले छाकी नाला में बाढ़ से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही गड़सा घाटी में बारिश के कारण गड़सा खड्ड के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से देवता निहारदु का धार्मिक स्थल भी बह गया है.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में अभी मौसम खराब बना हुआ है. ऐसे में वे नदी नालों का रुख ना करें. वहीं, बिजली व सड़क व्यवस्था को बहाल करने के निर्देश विभाग को जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में भारी बारिश का कहर, छाकी नाले में बाढ़ आने से सड़क मार्ग बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details