कुल्लू:जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में पुलिस की टीम ने एक युवक से 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की कार्रवाई पूरी की जा रही है. वहीं, युवक से इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस टीम ने रात को नाकाबंदी के दौरान युवक से दो किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
युवक की पहचान 24 वर्षीय कैलाश सिंह निवासी खनी डाकघर ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गड़सा घाटी में लगातार चरस तस्करी हो रही है. इसी (Charas smuggler arrested in Kullu) आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात को नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक युवक पर पुलिस को शक हुआ. शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो किलो 144 ग्राम चरस बरामद हुई.