कुल्लू:जिला कुल्लू पुलिस के साइबर सेल में मदद के नाम पर पड़ोसी के द्वारा युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं, पड़ोसी के द्वारा युवती से माफी मांगने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि अगर इस तरह का कोई मामला महिलाओं के साथ होता है तो वह कुल्लू पुलिस को जरूर सूचित करें, ताकि आरोपी पर कार्रवाई की जा सके.
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि युवती ने परेशान होकर एक शिकायत पत्र साइबर सेल कुल्लू में पेश किया. शिकायत पत्र के अनुसार कोई अंजान व्यक्ति 3 सालों से शिकायतकर्ता को एसएमएस और पोस्टर पर युवती के नाम के साथ अभद्र बातें लिख कर तंग कर रहा था. उक्त अज्ञात व्यक्ति नजरों में आए बिना युवती का लगातार पीछा करता रहता था. युवती कब कहां जाती है तथा किस से मिलती है इस बारे में पूरी जानकारी होती थी. जिसके बारे में भी वह कागज के पोस्टर पर लिखता था.
युवती जिस किसी व्यक्ति से मिलती थी उसके साथ उसका नाम जोड़कर अभद्र बातें कागज के पोस्टर पर लिख कर रास्ते में लगा जाता या एसएमएस के माध्यम से उसे भेज देता था. उक्त व्यक्ति युवती से यह सब बंद करने के लिए रुपयों की मांग भी करने लगा. युवती शर्म से इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को कुछ न बता पाई.
उक्त अज्ञात व्यक्ति के कहने पर उसने मांगी गई रकम एक निश्चित स्थान पर अपने पड़ोसी के माध्यम से रखवा दी. जिसके बारे में उस अनजान व्यक्ति ने एसएमएस के माध्यम से पुष्टि कर दी कि उसे रुपये मिल गए हैं. इसके पश्चात कुछ दिनों तक युवती के साथ इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन कुछ समय बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति ने युवती के रास्ते पर कागज के पोस्टर पर उसके बारे में अभद्र बातें लिखनी शुरू कर दीं और यह सब बंद करने के लिए पुनः रुपयों की मांग करने लगा. युवती अपने उसी पड़ोसी व्यक्ति के माध्यम से निश्चित स्थान पर रुपये पहुंचा देती और उसके बाद कुछ समय तक यह सब बंद हो जाता, लेकिन कुछ समय बाद वह अज्ञात व्यक्ति दोबारा वही सब दोहराता.
अंततः तंग आकर युवती ने इस बारें में साइबर सेल कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई कि इस बारे में उसकी मदद की जाए और यह भी जाहिर किया कि वह इस घटना बारे कोई मामला दर्ज नहीं करवाना चाहती. क्योंकि वो एक बहुत गरीब परिवार से संबंधित है और वो अपने घर के किसी भी सदस्य को यह बात नहीं बताना चाहती है.